सिमगा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 130 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त Joint action of Simga Police and Excise Department, 130 liters of illegal Mahua liquor seized

सिमगा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 130 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त Joint action of Simga Police and Excise Department, 130 liters of illegal Mahua liquor seized

बलौदाबाजार -  थाना सिमगा एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम गणेशपुर में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब जप्त की है।

इस कार्रवाई के दौरान आरोपी कृष्ट मसीह उर्फ विधी मसीह को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके पास से ₹3000 मूल्य की 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

टीम ने ग्राम गणेशपुर के विभिन्न स्थानों पर सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए कुल 130 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की। इस प्रकार संयुक्त टीम द्वारा कुल 145 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है।

इसके साथ ही, महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों, ड्रमों और 1260 किलोग्राम महुआ को भी जप्त किया गया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया।

पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ थाना सिमगा में अपराध क्र. 418/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की है।

सिमगा पुलिस द्वारा "ऑपरेशन विश्वास" के तहत अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, और अधिकारियों ने जनसामान्य से ऐसे अपराधों की सूचना देने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post