कलेक्टर एवं एसपी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन Collector and SP paid tribute to the statue of Mahatma Gandhi

 


कलेक्टर एवं एसपी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन Collector and SP paid tribute to the statue of Mahatma Gandhi




मुंगेली - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए महात्मा गांधी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अमिट योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि गांधी जी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्री गिरधारी लाल यादव, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post