मुंगेली में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, कलेक्टर एवं एसपी ने किया विद्यार्थियों को प्रेरित All religion prayer meeting organized in Mungeli, Collector and SP inspired the students |
मुंगेली - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक प्रार्थनाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक ने भी महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि समाज में शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता और गुरुजनों की बातों को ध्यान से सुनने की अपील की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रकुमार घृतलहरे ने राष्ट्रपिता के सिद्धांतों का पालन करते हुए देश की प्रगति में योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में 54 स्कूलों के 447 छात्र-छात्राएं और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में, अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्काउट गाइड संघ के जिला सचिव श्री आकाश परिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।