![]() |
कलेक्टर अजीत वसंत ने साइबर क्राइम जागरूकता और विकास कार्यों पर दिए दिशा-निर्देश Collector Ajit Vasant gave guidelines on cyber crime awareness and development works. |
कोरबा – कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर क्राइम, विशेष रूप से ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लॉटरी धोखाधड़ी आदि के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
उन्होंने एसडीएम को गैस एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकारी संस्थाओं में गैस सिलेंडर और रिफिलिंग की योजना को सुगमता से लागू करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, 4 नवंबर से कटघोरा, पाली, और कोरबा ग्रामीण के स्कूलों में नाश्ता वितरण की तैयारियों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
वाई शेप अंडरपास और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर ने सुनालिया नहर पुल मुख्य मार्ग पर बनने वाले वाई शेप अंडरपास के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निवासरत लोगों के स्थानांतरण के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने 3.3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की जानकारी दी और अगले 15 दिनों के भीतर मुआवजा वितरण कर निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करने की बात कही।
पुराने वाहनों के स्क्रैप और अन्य प्रशासनिक निर्देश
बैठक में 15 साल से अधिक पुराने सरकारी वाहनों के स्क्रैप की प्रक्रिया की समीक्षा की गई और समयावधि में इन वाहनों की एमएसटीसी पोर्टल पर एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, अनियमित राशन वितरण पर भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आयुष्मान कार्ड और अन्य जनकल्याण योजनाएं
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के कार्यों की समीक्षा की और शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही, पीएम जनमन आवास योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने पर जोर दिया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ, डीएफओ कोरबा, अपर कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।