![]() |
ग्राम पंचायत नकुलनार की सफाई दीदियों को मिला नया वाहन, कचरा प्रबंधन में मिलेगी मदद Cleaning Didis of Gram Panchayat Nakulnar got a new vehicle, will help in waste management |
दंतेवाड़ा - ग्राम पंचायत नकुलनार में कचरा कलेक्शन के लिए सफाई दीदियों को अब एक विशेष वाहन प्रदान किया गया है। यह जिले की पहली ग्राम पंचायत है जहां 20 महिलाएं गांव की सफाई करती हैं, लेकिन पहले उन्हें कचरा शहर से बाहर ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
जनपद उपाध्यक्ष अवधेश पुष्पा गौतम ने अपने मद से यह वाहन उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं कचरा उठाने के लिए काफी मेहनत करती थीं और एक किलोमीटर दूर कचरा फेंकने जाना पड़ता था, लेकिन अब वाहन मिलने से उन्हें सुविधा होगी।
ग्राम पंचायत की सरपंच रंजना कश्यप ने कहा कि नगरपालिका की तरह उनकी पंचायत में भी महिला समूहों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। गाड़ी मिलने से सफाई दीदियों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ने दीदियों को पूजा-पाठ कर चाबी सौंपी। कचरा उठाने वाले वाहन को स्थानीय ड्राइवर के साथ दीदियों को सौंपा गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, सरपंच रंजना कश्यप, उप सरपंच दिलीप चौहान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और सफाई दीदियाँ उपस्थित थीं।