![]() |
कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में बालुरेत कला की कार्यशाला, अजमेर की पहचान उजागर Sandstone art workshop in Kashmiri youth exchange program, identity of Ajmer exposed |
अजमेर - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से आयोजित चौथे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के पांचवे दिन, कश्मीरी युवाओं ने मेयो कॉलेज परिसर का भ्रमण किया।
इस दौरान सिक्योरिटी सुपरवाइजर इक़बाल पठान ने युवा दल को मुख्य बिल्डिंग, म्यूजिक हॉल, उद्यान, संग्रालय आदि का अवलोकन कराया। मेयो कॉलेज के छात्रों के साथ संवाद के बाद, कश्मीरियों को विख्यात बालू रेत कलाकार अजय सिंह रावत के नेतृत्व में पुष्कर सरोवर के आस-पास के घाटों का भ्रमण करवाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत, अजय सिंह रावत ने सैंड आर्ट पार्क में बालू रेत कलाओं का प्रदर्शन किया और इस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी चुरू मंगलराम जाखर, जिला युवा अधिकारी अलवर पंकज यादव, और शिक्षा विभाग की शिल्पा कच्छवाहा एवं रेखा शर्मा भी उपस्थित थीं।
महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर के स्वयंसेवकों मयंक सिंह नेगी, हितेश, कुलदीप, आकाश, अनमोल, लोकेंद्र, विवेक, प्रियांशु, खेमराज ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया।