जांजगीर-चांपा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, आरोपी गिरफ्तार और कार्रवाई की गई Campaign against illegal liquor continues in Janjgir-Champa, accused arrested and action taken |
जांजगीर-चांपा - थाना अकलतरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामचरण गोड (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम कोटमीसोनार का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल की मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, थाना अकलतरा पुलिस ने आरोपी रामचरण गोड के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये है। इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपी की परिवहन में इस्तेमाल हो रही हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (सीजी 11 बी डी 7245) को भी जब्त किया, जिसका मूल्य लगभग 50,000 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, प्र.आर. राकेश राठौर, आर. विनोद राठौर, गौकरण राय, और बसंत साहू का योगदान सराहनीय रहा है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है और समाज में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।