जशपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया, 5 गौ-वंश को बचाया Jashpur police foiled cattle smuggling attempt, saved 5 cattle

जशपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया, 5 गौ-वंश को बचाया Jashpur police foiled cattle smuggling attempt, saved 5 cattle

 जशपुर - जशपुर पुलिस ने बीती रात मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर 5 नग गौ-वंश को सुरक्षित किया। जानकारी के अनुसार, अज्ञात गौ-तस्कर ग्राम फतेहपुर होते हुए झारखंड की ओर मवेशियों को तस्करी के लिए ले जा रहा था, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही तस्कर भाग खड़ा हुआ।

पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सूचित किया है कि वे मुखबीर लगाकर और तस्करी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करें।

19 अक्टूबर की रात को पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम फतेहपुर जरिया के रास्ते पर तस्कर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए ले जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

जशपुर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम की धाराएँ 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम 2010 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार तस्कर की खोजबीन जारी है।

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, और अन्य स्टाफ का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और फरार तस्कर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post