![]() |
गढ़ पुलिस ने 5 दिनों के अंदर सुलझाया हत्या का सनसनीखेज मामला, आरोपियों को भेजा जेल jail Aajtak24 News |
रीवा - जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय हर्षित सिंह की रहस्यमय हत्या का मामला पुलिस ने 5 दिनों के भीतर सुलझा लिया। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था, जब 10 अक्टूबर को हर्षित का शव बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दोहा नाला के पास मिला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
8 अक्टूबर की रात हर्षित सिंह, लालगांव के नए बस स्टैंड के दुर्गा पंडाल में दर्शन करने गए थे। रात 8-9 बजे के बीच उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। जब 9 अक्टूबर को हर्षित घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने लालगांव पुलिस चौकी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 10 अक्टूबर को दोहा नाला के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान हर्षित सिंह के रूप में की।
परिजनों का आक्रोश और पुलिस की कार्रवाई
हर्षित का शव मिलने के बाद उनके परिजनों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि अगर समय पर कार्रवाई होती, तो इस त्रासदी को टाला जा सकता था। इस जनाक्रोश के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि 5 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाया और 5 दिनों के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी प्रदीप रावत पिता सूरज रावत उम्र (19), वर्ष सत्यम रावत पिता रजनीश रावत उम्र (20) वर्ष और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरे मामले को सुलझाने में गढ़ थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत, लालगांव चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर वी सिंह और उनकी टीम का प्रमुख योगदान रहा। टीम में एसआई विमल सिंह, एच डी वर्मा, कैलाश पटेल, अभिषेक पाण्डेय, पवन सत्यार्थी, अनमोल श्रीवास्तव, श्रवण वर्मा, देवेंद्र सिंह और रवी तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रीवा जिले में इस घटना के बाद पुलिस की तेजी और सूझबूझ से जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल हुआ है। पुलिस की इस तत्परता से अपराधियों को कड़ी सजा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।