कोण्डागांव पुलिस की बड़ी सफलता: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तारBig success of Kondagaon Police: Accused of cheating in the name of job arrested



कोण्डागांव पुलिस की बड़ी सफलता: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तारBig success of Kondagaon Police: Accused of cheating in the name of job arrested


 कोण्डागांव - कोण्डागांव पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी माफिद बेग को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने लोक यांत्रिकी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 बेरोजगार युवाओं से 5.14 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी डिकेश कोर्राम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ठगी का मामला:

प्रार्थी डिकेश कोर्राम ने बताया कि 25 जुलाई 2024 को माफिद बेग नामक एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई, जिसने खुद को लोक यांत्रिकी विभाग में बड़े बाबू के रूप में पेश किया। आरोपी ने मंत्रालय में अपने संपर्कों का हवाला देकर गुप्त रूप से नौकरी लगाने की बात कही। उसकी बातों पर विश्वास कर डिकेश ने 45,000 रुपये दे दिए। इसके अलावा, उसके अन्य साथियों से भी आरोपी ने अलग-अलग रकम ठगी:

  • राजू राम कोर्राम से 42,500 रुपये
  • अमरजीत नेताम से 1,23,000 रुपये
  • संतोष सोढ़ी से 1,49,200 रुपये
  • विरेन्द्र कुमार से 74,000 रुपये
  • हिरासिंग मरकाम से 51,500 रुपये
  • योगेन्द्र नाग से 56,000 रुपये

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

शिकायत मिलने पर कोण्डागांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 284/2024 धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डांडे, और सायबर सेल प्रभारी श्री सतीश भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम ने आरोपी माफिद बेग को रायपुर के बृंदावन कॉलोनी, खमारडीह से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विशेष योगदान:

इस पूरे मामले की सफलता में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, सउनि राजकुमार कोमरा, प्रआर रोहित कोमरा, और सायबर सेल कोण्डागांव की टीम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post