मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बलरामपुर दौरा, 192 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजनChief Minister Vishnudev Sai visits Balrampur, Bhoomipujan of works worth Rs. 192 crores |
बलरामपुर - बलरामपुर, 01 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 02 अक्टूबर को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड राजपुर में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 192 करोड़ 60 लाख रुपये के 108 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसमें 97 लाख 57 हजार रुपये के लोकार्पण और 191 करोड़ 63 लाख रुपये के भूमिपूजन शामिल हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड बूढ़ाबगीचा में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री साय विभिन्न योजनाओं की जानकारी से जुड़ी स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री भी वितरित करेंगे।