महात्मा गांधी की जयंती पर अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, स्वच्छता ही सेवा की दिलाई गई शपथ Officials paid tribute to Mahatma Gandhi on his birth anniversary, oath was taken to serve cleanliness |
कोरिया -आज महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं अधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को "स्वच्छता ही सेवा" की शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छता का कार्य केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक नैतिक दायित्व है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक श्रमदान किया और परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुदाय में स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना भी था। इस पहल के माध्यम से गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली।
Tags
Korea