![]() |
कांकेर में कृषि स्थायी समिति की बैठक: बीज-खाद वितरण पर जोर Agriculture Standing Committee meeting in Kanker: Emphasis on seed-fertilizer distribution |
उत्तर बस्तर कांकेर — कृषि स्थायी समिति की बैठक उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में सभापति श्री नरोत्तम पड़ोटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग द्वारा आगामी खरीफ 2024 और रबी 2024-25 के क्षेत्राच्छादन, बीज-खाद वितरण, और फसल उत्पादन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन एवं तिलहन उत्पादन कार्यक्रम और बीज उत्पादन कार्यक्रम के साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त, उद्यान, मछलीपालन, जल संसाधन, पशुपालन, और अन्य संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई।
कृषि स्थायी समिति के सदस्यों में श्रीमती ताराबती ठाकुर, उप संचालक कृषि, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य किसानों के लिए बेहतर योजनाओं और संसाधनों का प्रबंधन करना था, ताकि कृषि क्षेत्र में स्थिरता और विकास सुनिश्चित किया जा सके।