विधायक जनक ध्रुव और कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने किया जनसमस्या निवारण शिविर का उद्घाटन MLA Janak Dhruv and Collector Deepak Aggarwal inaugurated public problem solving camp. |
गरियाबंद – गरियाबंद विकासखंड के ग्राम आमदी ‘द’ में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। इस शिविर में 148 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जनक ध्रुव, कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल, और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने किया। विभिन्न विभागों द्वारा आमजनता की समस्याओं के समाधान के लिए स्टॉल लगाए गए, जिनमें राजस्व, पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य, और महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल थे।
कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने में सहायता करें।
विधायक श्री जनक ध्रुव ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीणजनों के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का एक अच्छा माध्यम हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत सामग्री वितरित की गई, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन और गोद भराई की रश्म के तहत पोषण आहार किट प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को बीज और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाइयां वितरित की। कलेक्टर ने बताया कि गरियाबंद जिले को शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए चयनित किया गया है, जिसमें 37 प्रकार की हितग्राहीमूलक सेवाएं शामिल हैं।
शिविर में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया, और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिले की समस्याओं का समाधान लगातार किया जाएगा।