मुंगेली: कौशल विकास पखवाड़ा अंतर्गत सेतगंगा में शिविर का आयोजन, 702 युवाओं का पंजीयन Mungeli: Camp organized in Setganga under Skill Development Fortnight, registration of 702 youth. |
मुंगेली – मुंगेली जिले के विकासखण्ड सेतगंगा में कौशल विकास पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में 702 शिक्षित बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और स्वरोजगार हेतु ऋण लेने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लाइवलीहुड कॉलेज, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पुलिस, चिप्स और जनपद पंचायत मुंगेली सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां उपस्थित लोगों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी और जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय ने शिविर का दौरा किया और लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी सहायक संचालक श्री अजय शतरंज ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 18 अक्टूबर को डिंडौरी, 21 अक्टूबर को धरदई, 23 अक्टूबर को चंदली, 24 अक्टूबर को पदमपुर और 25 अक्टूबर को अमोरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।