कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने ग्राम महावीरगंज की अवैध प्रविष्टियों को किया निरस्त Collector Mr. Remijius Ekka canceled the illegal entries of village Mahavirganj. |
बलरामपुर - रामानुजगंज तहसील के ग्राम महावीरगंज के वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेखों में अवैध प्रविष्टियों की जांच के बाद, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने उन प्रविष्टियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया। जांच में संदेहास्पद और अधिकाररहित प्रविष्टियां पाई गईं, जिनका बटांकन अवैध था। कलेक्टर ने रामानुजगंज तहसीलदार को निर्देश दिया कि वे इन प्रविष्टियों को अभिलेखों से हटाकर एक सप्ताह के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
Tags
balrampur