कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 57 आवेदन प्राप्त Collector listened to the problems of villagers in public, 57 applications received |
सक्ती - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन के दौरान जिले के दूरदराज के गांवों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस जनदर्शन में कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाने, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, निजी भूमि के रास्ते को खोलने, नलजल योजना के अंतर्गत जल आपूर्ति की समस्याएं और मनरेगा के तहत आर्थिक सहायता की मांग शामिल थी।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र समाधान करना जरूरी है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को किया जाता है।