जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्रवाई: 5 जुआरों के पास से बरामद हुए नगदी और मोबाइल Janjgir-Champa police action: Cash and mobile phones recovered from 5 gamblers

जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्रवाई: 5 जुआरों के पास से बरामद हुए नगदी और मोबाइल Janjgir-Champa police action: Cash and mobile phones recovered from 5 gamblers



 जांजगीर-चांपा  - थाना अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई में जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 12,500 रुपये की नगदी, 52 पत्ती तास, 5 मोबाइल फोन (कीमत 28,000 रुपये) और 1 मोटरसाइकिल (कीमत 40,000 रुपये) बरामद की गई। कुल बरामद संपत्ति की कीमत 80,500 रुपये है।

पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में जांजगीर जिले में जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

14 अक्टूबर को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कोटमीसोनार में जुआ खेलने वाले आरोपियों पर छापेमारी की गई। मौके पर पांच आरोपी - अश्वनी साहू (40), धर्मेंद्र डिकेश्वर (26), गौरव सिंह (26), खम्हन केवंट (47), और रामअवतार धीवर (45) - को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है और थाना अकलतरा में मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पांडे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, और अन्य पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post