![]() |
धमतरी पुलिस ने नशामुक्ति और सायबर जागरूकता कार्यक्रम में जुटाए वार्डवासी Dhamtari police mobilized ward residents in de-addiction and cyber awareness program |
धमतरी - थाना नगरी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वार्ड क्र.15 दुर्गा चौक नगरी में "नशामुक्ति अभियान" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्गा चौक वार्ड वासियों को सायबर फ्रॉड और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी निरी. शरद ताम्रकार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्डवासियों को बताया गया कि नशे का सेवन करने से शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं। गुड़ाखु, गांजा, बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन और सीरिंज से नशे लेने पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में नशे के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए यह अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है।
इस मौके पर पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने परिवार और दोस्तों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताने की अपील की। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति नशे की लत में है, तो उनकी काउंसलिंग की जाएगी और नशामुक्ति केंद्र भेजा जाएगा।
वार्डवासियों ने इस नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों को अन्य वार्डों में भी आयोजित करने की मांग की। इस अवसर पर वार्ड के महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
धमतरी पुलिस का यह अभियान जिले को नशामुक्त करने की दिशा में निरंतर जारी रहेगा।