![]() |
लालबाग पुलिस ने अवैध जुआ खेलते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार Lalbagh police arrested 4 accused playing illegal gambling |
राजनांदगांव - थाना लालबाग पुलिस ने अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम रामपुर गौठान भांठा के पास ताश की 52 पत्ती से रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की, जहां चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्नलिखित के रूप में की गई:
- वासुदेव साहू (20 वर्ष) निवासी बुद्धुभरदा, थाना लालबाग
- धनराज कुमार सिन्हा (28 वर्ष) निवासी बीजेभांठा, थाना डोगरगांव
- जय किशन लहरे (19 वर्ष) निवासी कविराजटोलागांव, थाना लालबाग
- अतुल सिंह राजपूत (33 वर्ष) निवासी बंगाली चाल, बसंतपुर
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और ₹1,650 की नगदी जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में सउनि पुखराज देशमुख, आरक्षक राकेश, कमलकिशोर, मुकेश और प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने अवैध जुआ और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।