कन्हापुरी पंचायत में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और बुजुर्गों का सम्मान किया kiya Aajtak24 News


कन्हापुरी पंचायत में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान और बुजुर्गों का सम्मान किया kiya Aajtak24 News 

कांकेर जिले की कन्हापुरी पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें गांव के सभी नागरिकों ने मिलकर भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना था, और सभी जनसहयोग से यह प्रयास सफल रहा। सुबह 11 बजे, महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की पूजा अर्चना के बाद एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में गांव के 70 से 75 वर्ष के बुजुर्ग नागरिकों को गमछे देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल बुजुर्गों के प्रति आदर और सम्मान का प्रतीक था, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी बना। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए एक शपथ ली। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने बताया कि एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। स्वच्छता और नशामुक्ति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। इस कार्यक्रम ने ग्राम कन्हापुरी के लोगों में एक नई जागरूकता का संचार किया है, और यह संदेश दिया है कि सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण c जा सकता है। पंचायत के इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है, और इसे भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post