कबीर नगर पुलिस ने जुआ पर कसी नकेल: 4 जुआरी गिरफ्तार, 16,000 रुपये की नगद जप्त Kabir Nagar police tightens crackdown on gambling: 4 gamblers arrested, cash worth Rs 16,000 seized

कबीर नगर पुलिस ने जुआ पर कसी नकेल: 4 जुआरी गिरफ्तार, 16,000 रुपये की नगद जप्त Kabir Nagar police tightens crackdown on gambling: 4 gamblers arrested, cash worth Rs 16,000 seized


 रायपुर - थाना कबीर नगर पुलिस ने गोल चौक के पास जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने उनके कब्जे से 16,000 रुपये की नगद रकम और 52 पत्ती ताश भी जप्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कबीर नगर पुलिस को अवैध जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त स्थान पर छापेमारी की।

गिरफ्तार जुआरियों में शामिल हैं:

  1. श्रीकांत देवांगन (36 वर्ष)
  2. जयप्रकाश अग्रवाल (42 वर्ष)
  3. आकाश जैन (32 वर्ष)
  4. शिवेंद्र जायसवाल उर्फ लल्ला (20 वर्ष)

जुर्म के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 220/24 के तहत छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post