बालौदाबाजार - थाना पलारी की पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत ग्राम खैरी में अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डे पर एक सुनियोजित छापा मारा। यह कार्रवाई प्रातः 04:00 बजे शुरू हुई, जिसमें पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने के उपकरणों और सामग्री को बरामद किया।
पुलिस टीम द्वारा 06 नग एल्युमिनियम बर्तन और गैस चूल्हा बरामद किया गया। साथ ही, 550 किलो महुआ लहान (महुआ पास) भी जप्त किया गया, जिसे मौके पर ही विधिवत नष्ट कर दिया गया।
पुलिस निरीक्षक केसर पराग बंजारा के नेतृत्व में टीम ने पूरे इलाके का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, जिसमें तालाब किनारे भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने का सामान मिला। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध जुए और सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक हिस्सा है, जिसमें अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इस अभियान को लगातार जारी रखने का आश्वासन दिया है ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।