कलेक्टर जनदर्शन में 35 आवेदन प्राप्त, समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित 35 applications received in collector public darshan, prompt resolution of problems ensured


कलेक्टर जनदर्शन में 35 आवेदन प्राप्त, समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित 35 applications received in collector public darshan, prompt resolution of problems ensured




गौरेला पेंड्रा मरवाही - साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में आज विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए। यह जनदर्शन अरपा सभा कक्ष में आयोजित किया गया, जहां अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

प्राप्त आवेदनों में महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ट्राय सायकल उपलब्ध कराने, मजदूरी भुगतान, ऑनलाइन ठगी, कब्जा हटाने, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन भुगतान, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों की मांग, आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता, पट्टा निरस्त करने, अतिक्रमण हटाने, और निस्तारी रास्ते की मांग शामिल हैं।

इस जनदर्शन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना और उन्हें शीघ्र हल करना है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से पहुंच सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post