राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल और एथलेटिक्स खेल में बीजापुर को 21 पदक Bijapur gets 21 medals in state level softball and athletics games



राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल और एथलेटिक्स खेल में बीजापुर को 21 पदक Bijapur gets 21 medals in state level softball and athletics games

 बीजापुर - कबीरधाम में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता, जो 26 से 29 सितंबर तक चली, में बीजापुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 पदक जीते। बस्तर संभाग की टीम में बीजापुर की अंडर-14 बालिका वर्ग की टीम ने रजत पदक हासिल किया। इस टीम में शिवानी, रंजीत, निशा, रिंकी, अनसूया, अंकिता, अनुराधा, शिल्पा, अस्मिता, त्रिवेणी, और ज्योति शामिल थीं। विशेष रूप से अनुराधा कवाशी, त्रिवेणी मरपल्ली, ज्योति ओयम, और शिल्पा मरपल्ली को नेशनल के लिए चुना गया है।

वहीं, 24वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर 2024 तक बहतराई एथलेटिक स्टेडियम, बिलासपुर में आयोजित की गई। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तथा स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने 6 स्वर्ण, 4 रजत, और 3 कांस्य पदक जीतकर कुल 13 पदक अपने नाम किए।

मुख्य प्रतिभागियों में संतोषी भंडारी ने 600 मीटर और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली कारम ने 200 मीटर और 600 मीटर में रजत, 400 मीटर में कांस्य और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता। बीरेन्द्र ध्रुवा ने 600 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रियंका कुडियम ने 400 मीटर दौड़ और 100 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान और 4×400 मीटर रिले में प्रथम स्थान हासिल किया। राजू पोयम ने ऊंची कूद में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इन सभी एथलीट खिलाड़ियों को 26 से 30 नवंबर 2024 तक रांची, झारखंड में आयोजित होने वाले अंडर-19 और 2 से 5 दिसंबर 2024 को होने वाले अंडर-14 स्कूल नेशनल गेम के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

जिला कलेक्टर श्री संबित मिश्राए, जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार, और खेल प्रभारी श्री नारायण प्रसाद गवेल ने टीम को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस संबंध में जानकारी बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक और सॉफ्टबॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय कोच श्री सोपान कर्णेवार ने दी, साथ ही सहायक कोच कृष्णा डोडी और एथलेटिक्स कोच संदीप गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post