राशन कार्ड ई-केवाईसी और नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, शेष 5601 कार्डों का नवीनीकरण अनिवार्य Last date for ration card e-KYC and renewal is 31 October, renewal of remaining 5601 cards mandatory

राशन कार्ड ई-केवाईसी और नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, शेष 5601 कार्डों का नवीनीकरण अनिवार्य Last date for ration card e-KYC and renewal is 31 October, renewal of remaining 5601 cards mandatory

 सूरजपुर - शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रचलित राशन कार्डों के ई-केवाईसी एवं नवीनीकरण की समय सीमा 31 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। जिले के 2,32,161 राशन कार्डों में से 5601 कार्ड का नवीनीकरण अभी बाकी है। राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य है, जिसमें 1,30,704 सदस्यों का ई-केवाईसी अभी शेष है।

राशन कार्ड धारकों को नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में ई-पास मशीन से फिंगर स्कैन कराकर यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। यह सेवा निःशुल्क है, और इसके लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। हितग्राही स्वयं विभागीय नवीनीकरण ऐप या दुकानदार के माध्यम से अपना राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैं। निर्धारित समयसीमा के बाद नवीनीकरण न करने पर राशन कार्ड से वंचित होने की संभावना है। खाद्य विभाग ने लोगों से समय पर नवीनीकरण कराने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post