दुर्ग - छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग द्वारा भिलाई-3 में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यालय पालिका बाजार भिलाई-3 के दुकान क्रमांक 51, 52, 53 में संचालित होगा। पंजीयन कार्य 07 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगा।
जिला पंजीयक सुश्री प्रियंका श्रीरंगे ने बताया कि इस कार्यालय के खुलने से जामुल, अकलोरडीह, हथखोज, सुरडुंग, जरवाय, दादर, पथर्रा, कुम्हारी, भिलाई-3, सोमनी, उमदा सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों को अब रजिस्ट्रियों के लिए दुर्ग, पाटन या धमधा नहीं जाना पड़ेगा।
नवीन कार्यालय से जहां आम जनता को स्थानीय पंजीयन सुविधा मिलेगी, वहीं दुर्ग, पाटन और धमधा कार्यालयों में भीड़ कम होने से कार्यप्रवाह भी बेहतर होगा।
Tags
Durg