![]() |
अम्बिकापुर: जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न योजनाओं के लिए 292 आवेदन लिए गए Ambikapur: 292 applications were taken for various schemes in the public problem solving camp. |
अम्बिकापुर - जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सुखरी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और आवेदन भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम वासियों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, जनपद पंचायत सीईओ श्री आर.एस. सेंगर सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर में महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई रस्म एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों ने शिशुओं को खीर खिलाया।
आवेदन और वितरण:
शिविर में विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 292 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसके अलावा, मत्स्य विभाग के अंतर्गत मछली बीज और आइस बॉक्स, कृषि विभाग के अंतर्गत इलेक्ट्रिक पंप, और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रतीकात्मक चाबियों का वितरण किया गया।
इस प्रकार, शिविर ने ग्रामीणों को न केवल योजनाओं की जानकारी दी, बल्कि उनके लिए कई महत्वपूर्ण वस्तुओं का भी वितरण किया, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।