तीन साल की मासूम बच्ची भटकी, चक्रधरनगर डॉयल 112 ने तत्परता से परिजनों से मिलाया Three year old innocent girl got lost, Chakradharnagar Dial 112 immediately reunited her with her family.

तीन साल की मासूम बच्ची भटकी, चक्रधरनगर डॉयल 112 ने तत्परता से परिजनों से मिलाया Three year old innocent girl got lost, Chakradharnagar Dial 112 immediately reunited her with her family.


 रायगढ़ - आज सुबह करीब 10 बजे चक्रधरनगर के बोईरदादर स्टेडियम के सामने एक तीन साल की बच्ची सब्जी विक्रेताओं को रोते हुए मिली। सब्जी विक्रेताओं ने तत्काल इसकी सूचना डॉयल 112 और चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव को दी।

सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षक प्रशांत राव ने डॉयल 112 के आरक्षक शांति कुमार मिरी को बच्ची की स्थिति की जानकारी लेकर उसके परिजनों का पता लगाने के निर्देश दिए। बच्ची ने तोतली आवाज में अपना नाम 'नब्बू' और पिता का नाम 'राजकुमार' बताया, लेकिन वह घर का पता नहीं बता सकी। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वे बच्ची को पिछले दो घंटे से देख रहे थे, लेकिन कोई उसे ढूंढने नहीं आया था।

पुलिस ने बच्ची को गोद में लेकर आसपास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया। काफी खोजबीन के बाद, तिलक स्कूल के पास एक युवक ने बच्ची को पहचानते हुए बताया कि वह संजय नगर की निवासी है। संजय नगर पहुंचकर बच्ची ने अपने घर की दिशा में इशारा किया। पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर उसके घर पहुंचे, जहां उसकी बड़ी मम्मी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता उसे सुबह काम पर जाने से पहले उनके पास छोड़ देते थे। संभवतः आज वह उनके पीछे-पीछे निकल गई और बोईरदादर पहुंचकर रास्ता भटक गई।

पुलिस की तत्परता और डॉयल 112 स्टाफ की त्वरित कार्रवाई से बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया। इस सफल कार्यवाही में डॉयल 112 के आरक्षक शांति मिरी, ईआरवी वाहन चालक अशोक बरेठ, और स्थानीय युवक ऋषभ तिर्की का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post