अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 135 लीटर शराब और 760 किलोग्राम लाहन जब्त Excise Department's big action on illegal Mahua liquor, 135 liters of liquor and 760 kg Lahan seized |
रायगढ़ - कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने अवैध महुआ शराब के भंडारण और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत, वृत्त-घरघोड़ा के आबकारी उपनिरीक्षक श्री संतोष नारंग और उनकी टीम ने ग्राम बिलासखार (थाना-पूँजीपथरा) के जंगल में कुरकुट नदी किनारे छापा मारा।
इस छापेमारी में कुल 135 लीटर महुआ शराब और 760 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। जब्त शराब में चार प्लास्टिक डिब्बों में 60 लीटर, एक जरिकेन में 5 लीटर, एक प्लास्टिक डिब्बे में 20 लीटर और एक एल्युमीनियम बर्तन में 50 लीटर शराब पाई गई, जिसका कुल बाजार मूल्य ₹27,000 है। इसके साथ ही, 19 प्लास्टिक बोरियों में 760 किलोग्राम महुआ लाहन भी जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य ₹38,000 है। इस तरह, कुल जब्त सामग्री का बाजार मूल्य ₹65,000 आंका गया।
मौके पर मदिरा बनाने के बर्तन भी पाए गए, जिन्हें परिवहन योग्य न होने के कारण नष्ट कर दिया गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की गैर-जमानती धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लाकेश नेताम, राजेश्वर सिंह ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, भेखराम पटेल और वाहन चालक वेदराम साहू का सराहनीय योगदान रहा।