मंडला - प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मंडला जिले में शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कुंभ स्थल में आयोजित संत समागम कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मंत्री उइके ने बताया कि संतों के मार्गदर्शन से जिले के विकास और धर्म प्रचार को बढ़ावा देने के लिए महा कुंभ स्थल पर संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्थान को महालोक बनाकर, यहां धर्म ध्वज लहराने और संत समागम के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की योजना है ताकि श्रद्धालुओं को शक्ति और शांति प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी, और कई संतजन उपस्थित रहे। संतों ने अपने प्रवचनों और भक्ति गीतों के माध्यम से धर्म का संदेश दिया। इस अवसर पर नर्मदा जी की महाआरती, दीपदान, और धर्मध्वज की स्थापना की गई।
मंत्री उइके ने कहा कि मंडला जिले के विकास और उत्थान में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जिले में रोजगार, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने घोषणा की कि नर्मदा नदी के घाटों पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा और जिले में परिक्रमावासियों के लिए 3.5 करोड़ रुपये की लागत से आश्रम बनाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि संत समागम के आयोजन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और जिले की धार्मिक पहचान मजबूत होगी।