प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: आवास मित्र एवं मानव संसाधन के लिए दावा-आपत्ति 10 अक्टूबर तक आमंत्रित Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: Claims and objections for Awas Mitra and Human Resources invited till October 10

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: आवास मित्र एवं मानव संसाधन के लिए दावा-आपत्ति 10 अक्टूबर तक आमंत्रित Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: Claims and objections for Awas Mitra and Human Resources invited till October 10


 बालोद - जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास मित्र और समर्पित मानव संसाधन के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच और सारणीकरण के बाद पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आवेदक 10 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय के दौरान निर्धारित प्रारूप में अपना दावा और आपत्ति जिला पंचायत बालोद में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रकाशित सूची का अवलोकन बालोद जिले की वेबसाइट www.balod.gov.in और जिला पंचायत के सूचना पटल पर भी किया जा सकता है।

डॉ. कन्नौजे ने यह भी स्पष्ट किया कि 10 अक्टूबर के बाद प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post