|
साइकिल वितरण कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम का योगदान yogdan Aajtak 24 News
|
|
बलरामपुर, 28 सितंबर 2024: आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान 85 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलें वितरित की गईं।
मंत्री नेताम ने शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और परिश्रम से वे अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खेल मैदान, अतिरिक्त कक्ष, और साइकिल स्टैंड बनाने की घोषणाएं भी की। साइकिल योजना से छात्राओं के लिए शिक्षा का सफर आसान होगा, जिससे वे समय पर स्कूल पहुंच सकेंगी।
इस कार्यक्रम ने बच्चों में उत्साह और समर्पण की भावना को और मजबूत किया है