भोरमदेव मंदिर में चल रहा केमिकल ट्रीटमेंट, उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण nirikchad Aajtak24 News |
कवर्धा, 28 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देश पर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित 11वीं शताब्दी के भोरमदेव मंदिर का केमिकल ट्रीटमेंट और सुदृढ़ीकरण कार्य जारी है। इस कार्य के लिए 65 लाख 51 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से पहले चरण में 32 लाख 80 हजार और दूसरे चरण में 21 लाख 67 हजार रुपए की राशि शामिल है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने हाल ही में इस परियोजना के संबंध में एक बैठक की, जिसमें मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उन्होंने जल रिसाव की समस्या को दूर करने और भोरमदेव महोत्सव से पहले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
भोरमदेव मंदिर का यह जीर्णोद्धार न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
Tags
kabirdham