दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान ने जीता जनता का विश्वास vishwash Aajtak24 News

 

दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान ने जीता जनता का विश्वास vishwash Aajtak24 News

दन्तेवाड़ा - पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री राकेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत 1. ककाड़ी आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर राजू वेट्टी पिता हड़मा राम वेट्टी उर्फ वेट्टी मुयतोर उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी ककाड़ी सोमापारा थाना अरनपुर एवं  2. ककाड़ी आरपीसी मिलिशिया सदस्या कुमारी लक्खे हेमला पिता स्व0 नहीं मालूम उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी ककाड़ी चूलापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये)अभियान के तहत दिनांक 05.09.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री राकेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री नीरज यादव, द्वितीय कमान अधिकारी 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये। उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 193 ईनामी सहित कुल 866 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post