सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर छोभ उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर की गई सख्त कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News |
सरगुजा - पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 02 प्रकरणों मे 05 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। थाना लखनपुर अंतर्गत लहपटरा में अम्बेडकर चौक के पास आम जगह में एक व्यक्ति नशे की हालात में सार्वजानिक स्थल पर लड़खड़ाते हुए नशे में अनाप शनाप बोल रहा हैं, जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो के मान में छोभ उत्पन्न हो रहा हैं, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौक़े से (01) दलबीर राजवाड़े उम्र 32 वर्ष साकिन लहपटरा थाना लखनपुर, कों मामले में गिरफ्तार किया गया हैं, थाना लखनपुर अंतर्गत दूसरे प्रकरण मे लखनपुर बंधा रोड़ किनारे कुछ व्यक्ति सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे हैं, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौक़े से (02) बबलू प्रजापति उम्र 23 वर्ष साकिन तुरना थाना दरिमा (03) ठन्नू लाल उम्र 24 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर (04) छोटू राम उम्र 21 वर्ष साकिन परसोड़ीकला थाना लखनपुर (05) फुलेश्वर कुमार उम्र 23 वर्ष साकिन परसोड़ीकला थाना लखनपुर के विरुद्ध थाना लखनपुर मे 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र यादव, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक दशरथ राजवाड़े राकेश यादव, अमरेश सिंह शामिल रहे।