![]() |
नगर की हालत दयनीय स्वच्छता पखवाड़ा बना मजाक - पार्षद ठाकुर thakur Aajtak24 News |
धार - नगर की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है।जरा सी बारिश में नगर में जगह जगह पानी भरा जा कर नगर तालाब बन जाता है,जिसमे स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है जरा सी बारिश में ही जगह का सारा कचरा मार्ग पर आकर लोगो के घरों में भरा रहा है।उक्त बात वार्ड क्र.03के पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहते हुए बताया की विगत 01 वर्ष से नगर पालिका में मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से मेरे क्षेत्र में माया पूरी में जो पानी भराकर क्षेत्र की जनता को अपने घर बार छोड़कर जाना पड़ता है परेशान होना पड़ता है जिससे उनका और पूरे परिवार का जीवन मुश्किल में पड़ खाने पीने की भी दिक्कत हो जाती है।इसी तरह हटवाडा मुख्य चौराहे पर मजीद की और भी जरा से पानी जलभराव हो कर तालाब बन जाता है जिससे आसपास के दुकानदार और रहवासी कई घंटे तक अंदर बाहर नही जा पाते है जिस समस्या को दूर करने के लिए मेरे द्वारा नगर पालिका अधिकारी ,परिषद तक मेरे और साथी पार्षदों द्वारा ध्यान दिलवाया गया किंतु आज तक इन समस्याओं का कोई हल नही निकाला गया।साथ ही नगर में स्वच्छता पखवाड़ा भी मजाक बन गया है मेरे क्षेत्र में 02 न स्कूल पर कचरा अड्डा बन गया है जहा रहवासियो का रहना मुश्किल हो गया है जिसके विषय में भी कई बार कहा गया किंतु नगर पालिका के जवादार अधिकारी और नेता गण जनता की और ध्यान ही नही देना चाहते।ऐसा लगता है की मेरे वार्ड की जनता कांग्रेस का पार्षद चुनने का खामियाजा भुगत रही है।पार्षद ठाकुर ने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का कहते हुए चेतावनी दी की समय रहते समस्या हल नही की गई तो साथी पार्षदों और क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन किया जाकर सोई नगर पालिका को जगाया जाएगा ।