राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वीं वर्षगांठ मनाई गई gai Aajtak24 News

 

राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वीं वर्षगांठ मनाई गई gai Aajtak24 News

बेमेतरा - स्व ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थान खम्हरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना है। तत्पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ पी मरकाम द्वारा NSS के  बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्थापना 24 सितंबर 1969 को हुई थी। महाविद्यालय द्वारा 55वीं वर्षगांठ  मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख उद्देश्य  एवं महत्व से छात्रों को अवगत कराया गया और छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । अतिथि व्याख्याता श्री तोरण लाल साहु, डॉ कन्हैया साहू द्वारा स्वामी विवेकानंद के  व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम का संचालन दल नायक रवि चंद्राकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वय सेवक  एवं छात्र-छात्रों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post