गोस्वामी परिवार जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को कर रहा सम्मानित sammanit Aajtak24 News |
दंतेवाड़ा - नगर स्थित सर्किट हाउस में डॉ मोक्ष गुंडम विश्ववेश्वरैया जी की जयंती पर रविार को जिला अभियंता संघ दंतेवाड़ा ने अभियंता दिवस मनाया। उक्त आयोजन में मुख्य रुप से कार्यपालन अभियंता पी डब्लूडी एस एन ठाकु र, पीएचई निखिल कवंर, सीएमओ नगरपालिका पवन कुमार मेरिया,एसडीओ पटेल तथा एलआर नेताम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न सर मोक्ष गुंडम विश्ववेश्वरैया जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अभियंता स्व आर सी नाथ गोस्वामी की स्मृति में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अभियंता जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। उन्हें इस अवसर पर गोस्वामी परिवार से उनके पुत्र अविनाश गोस्वामी बहु श्रीमती सुनीता गोस्वामी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल आवंराभाटा द्वारा मेमोन्टों भेंट कर सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि अभियंता स्व आर सी नाथ गो स्वामी वर्ष 2015 में पंच तत्व में विलीन हो गए थे। इसके बाद वर्ष 2016 से गो स्वामी परिवार उनकी स्मृति में उक्त अवसर पर अभियंताओं का सम्मान करता आ रहा है। मुख्य अतिथियों ने इस पुनीत कार्य के लिए गो स्वामी परिवार को साधुबाद दिया। वहीं बहु श्रीमती सुनीता गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत नौ वर्षो से यह परंपरा निभाई जा रही है। हमारे बाद भी इस पंरपरा को हमारे बच्चे जीवित रखेंगें।
इन्हें मिला सम्मान
अभियंता दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोस्वामी परिवार ने अभियंता स्व गोस्वामी की समृति में जिन अभियंताओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया उनमें सहायक अभियंता नरेन्द्र चौहान, प्रवीण साव, जिला अभियंता संघ अध्यक्ष ए के नायक, अभियंता रविकांत सारथी, प्रतराम मंडावी, हरीश नेताम, संजय कश्यप, सुश्री बसुंधरा भगत, शैलेष पिस्दा तथा एसडीओ प्रमेन्द्र समरथ शामिल रहे।
विशेष पुरस्कार से सम्मानित पवन कुमार मेरिया
छत्तीसगढ़ की आरध्य देवी मां दंतेश्वरी की पान नगरी में मनाए जाने वाला शारदीय व चैत्र नवरात्रि में स्वच्छता एव सुव्यवस्था बनाए रखने में अहम भुमिका निभाने वाले दंतेवाड़ा नगरपालिका सीएमओ पवन कुमार मेरिया को गो स्वामी परिवार की बहू श्रीमती सुनीता गोस्वामी ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। मेरिया ने बाढ एवं आपदा पीडि़तों भोजन तथा आश्रय स्थल के माध्यम से राहत पहुंचाने तथा नगर में पेयजल आपुति कराने में इनका विशेष योगदान रहा है।