अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को थाना छुरिया पुलिस ने पकड़ा pakda Aajtak24 News

 

अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को थाना छुरिया पुलिस ने पकड़ा pakda Aajtak24 News 

राजनांदगांव - पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 01/09/2024 को थाना छुरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक आईचर क्रमांक CG 08, BA 5297 में काकोडी महाराष्ट्र की ओर से शराब लेकर छुरिया डोंगरगांव की ओर अभी रात्रि में आ रही है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के छुरिया-डोंगरगांव रोड खुंटा छुरिया मोड पास नाकाबंदी किया नाकाबंदी के दौरान छुरिया की ओर से एक चार पहिया आया जिसे रोकवाकर पुछताछ व वाहन को चेक किया । चेकिंग के दौरान वाहन के केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे प्लास्टिक बोरी श्री साईं शक्ति मुरमुरा उद्योग लिखा जिसमें एक प्लास्टिक बोरी में रखा कुल 86 पौवा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित जिसके प्रत्येक में 180 मिली0 भरी कुल 15.480 बल्क लीटर कीमती 6020/-रूपये की तथा आईचर क्रमांक CG 08, BA 5297 पेन्ट भरी कीमती 2600000/-रूपये तथा वाहन के कागजात कुल जुमला कीमती 2606020/-रूपये को जप्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, उपनिरीक्षक ओम साहू, आरक्षक 160 देवीप्रसाद साहू एवं 460 फुलेन्द्र राजपुत का विशेष योगदान रहा।





Post a Comment

Previous Post Next Post