बलरामपुर में स्कूल में यातायात नियमों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News


बलरामपुर में स्कूल में यातायात नियमों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News 

बलरामपुर - पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडे के निर्देशन में आज दिनांक 31/ 08/ 2024 को रामानुजगंज के आत्मानंद अंग्रजी मीडियम स्कूल में यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा  यातायात जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात की टीम द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापक को यातायात निर्देशिका पुस्तिका भेट की गई। साथ ही  स्कूली छात्र छात्राओं को लघु फिल्म के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेत संबंधित जानकारी दी गई तथा उनसे मौखिक प्रश्नोत्तरी किया गया। छात्रों को यातायात क्या है सड़क क्या है सड़कों पर किए जाने वाले मार्किंग , संकेतक चिन्ह, के साथ साथ सड़कों में होने वाले दुर्घटना के कारण एवम उनका रोकने के उपाय इत्यादि के विषय में बताया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ रखना तथा नाबालिकों को वहां न चलने संबंधित जानकारी दिया गया साथ ही अच्छा गुड रिटर्न को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने घायलों को शीघ्र इलाज हेतु अस्पताल पहुंचने पहल किया गया। बच्चों को भारत सरकार द्वारा जारी भारतीय न्याय संहिता के नए नियम हिट एंड रन के नए कानून के बारे में बताया गया साथ ही सभी बच्चों को यातायात पॉकेट डिक्शनरी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में  सउनी अनिल दुबे,आरक्षक अजय सिदार, नरेंद्र यादव,धनेश्वर बर्मन देवसाय,सैनिक जय प्रकाश टोप्पो एवं स्कूल के प्राचार्य अध्यापक गण सहित छात्र छात्र हैं उपस्थित रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post