जिला अस्पताल में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
सीहोर - जिल अस्पताल में जनऔषधी केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। इस केंद्र के लिए उपर्युक्त स्थल एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आज मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन श्री प्रवीर गुप्ता को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल के उन्नयन के तहत 20 करोड़ रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोंरेशन द्वारा किया जा रहा है।
Tags
Sihor