पुलिस अधीक्षक पहुंचे पोंदूम पीड़ित परिवार से की मुलाकात mulakat Aajtak24 News

 

पुलिस अधीक्षक पहुंचे पोंदूम पीड़ित परिवार से की मुलाकात mulakat Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - जिले के  पोंदूम बाजार पारा में  दो बाइक सवारों द्वार 6 माह के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण के मामले में नाराज गांव वालों ने आज बैठक की और इस मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को 3 दिन का समय दिया है। इसी बीच पीड़ित परिवार से मिलने जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय पोंदूम पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ,बच्चे के सकुशल घर वापसी का भरोसा दिया। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि इस अपहरण के अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल 1 सितंबर शाम साढ़े तीन से 4 बजे के बीच पोंदूम बाजार पारा निवासी हिडमो पोडियाम अपने 6 माह के मासूम राजकुमार को घर पर झूला झुला रहा था। इस समय हिडमो के साथ उसका 9 वर्षीय बड़ा बेटा भी था। इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार उसके घर पर पहुंचे और शराब की व्यवस्था करने को कहा। इसके लिए उन्होंने हिडमो को सौ रुपए भी दिए। हिडमो रुपए लेकर शराब की व्यवस्था करने के लिए गांव में निकल गया। हिडमो के एक घर में प्रवेश करते देख अपहरणकर्ताओं ने झूले में लेटे हुए बच्चे को गोद में उठाया और बाइक से ले भागे।कोतवाली थाने में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वालों के बीच हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते रात को ही  एएसपी आरके बर्मन, डीएसपी समेत अन्य जवानों को पोंदूम रवाना किया। पुलिस रात में ही गांव पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव राय ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी करके सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप और मीडिया हाउस के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने के लिए सुनियोजित तरीके से प्लान बनाए रखी है। जल्द ही बच्चे चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post