कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक bhaithak Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक bhaithak Aajtak24 News 

जांजगीर-चांपा - कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के ई-केवायसी करने में प्रगति लाने व लक्ष्य निर्धारित कर शेष ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम किसान योजना में नए किसानों का शत प्रतिशत पंजीयन करने कहा। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र रिपोर्ट प्रगति की समीक्षा करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को समन्वय कर जाति प्रमाण पत्र बनाने में आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण कर प्रगति लाने कहा। कलेक्टर ने सभी सीएमओ, तहसीलदारों को राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने हेतु मुनादी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास निर्माण प्रगति, घर-घर कचरा कलेक्शन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सेग्रिगेशन शेड, सामुदायिक शौचालय निर्माण, की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन की जानकारी लेते हुए सभी जनपद सीईओ को छुटे हुए श्रमिकों का पंजीयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छिकारा ने जनदर्शन के माध्यम से राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व से जुड़े आवेदनों का गंभीरता तथा संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बैठक में, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, जल-जीवन मिशन, अग्निवीर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न अन्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post