शासकीय माध्यमिक शाला मुजावर मांल में बच्चों के पोषण आहार से हो रहा खिलवाड़ khilwad Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - तहसील मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा में संचालित शाला में सहायता समूह जय श्री राधा कृष्णा स्व सहायता समूह मुजावर द्वारा बच्चों को दूषित इल्ली युक्त गुणवत्ता हीन बाल युक्त भोजन दिया जा रहा है इस पर नाराज होकर बच्चों के पालकों ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच पंच ने किया स्कूल का निरीक्षण तो पाया गया की भोजन सही में गुणवत्ता हीन हैं जिसमे घुन भी पाए गए और जिसमें अनेकों प्रकार की कमियां पाई गई तथा बच्चों से पूछे जाने पर कहा गया की बिना धुली थाली में हमे खाना दिया जाता व इस शाला में कभी भी मेनू के अनुसार खाना नही दिया जाता है जिसका बच्चों द्वारा विरोध कर शिक्षको से शिकायत भी की गई पर उन्हों ध्यान नहीं दिया इस वजह से माध्यमिक शाला में अध्ययनरत काफी बच्चे मध्यान भोजन में बने खाना को नही खाते है ग्रामीणों द्वारा किचन रूम में जाकर निरक्षण किया गया तो पाया गया किचन सेट में जली हुई दाल पाई गई जो खाने योग नही थी लेकिन उसे भी बच्चों की दिया जाता है स्व सहायता समूह संचालक अध्यक्ष द्वारा थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ समूह में 10 महिलाएं भी शामिल है जिसमें अध्यक्ष का कहना है कि यह राजनीति के तहत पार्टी के कारण शिकायत की जा रही है पिछले 10 वर्षों से समूह संचालित किया जा रहा है जानबूझकर कई बार शिकायत की जाती है।
इनका कहना है कि
सभी तथ्यों को देखने के बाद और निरीक्षण करने के बाद यह तय होता है कि स्व सहायता समूह श्री राधा कृष्ण द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है यदि उनके द्वारा इस कार्य में सुधार नहीं किया जाता है तो उच्च अधिकारी को प्रस्ताव भेज समूह का अनुबंध खत्म कर किसी अन्य समूह का अनुबंध किया जाएगा
शासकीय उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल मुजावर माल प्राचार्य अशोक कुमार घोरसे
विधार्थी का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार शिक्षकों से मध्यान भोजन के संबध शिकायत भी की गई लेकिन इस पर किसी शिक्षक ने ध्यान नहीं ही नही दिया वह की सोशल मीडिया पर हमारा एक वीडियो मध्यान भोजन के विषय में वायरल हो जाने से आज निरीक्षण के लिए पंचायत सरपंच उपसरपंच पालक सभी निरक्षण में आए और अब ऐसा लगता है कि हमारे स्कूल के मध्यान भोजन में सुधार करने हेतु श्री राधा कृष्ण सो सहायता समूह को हटाया जाना अति आवश्यक है।समूह की कई बार शिकायत होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है वरिष्ठ अधिकारियों को खबर पहुंचने पर भी कार्रवाई नहीं हो पाती अब आप बताएं कि बच्चों का शारीरिक पोषण कैसा हो पाएगा।