लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले मे सख्त कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News |
सरगुजा - पुलिस द्वारा आमनागरिकों के हित मे लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि लोकमार्ग मे भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों कों सड़को के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आमनागरिकों कों यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन मे संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, ऐसे मामलो मे सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते हुए थाना मणीपुर द्वारा लोकमार्ग मे खड़े भारी वाहनो पर 02 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं। वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत रिंग रोड जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास आरोपी अजीम अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन बडोर बभनी सोनभद्र उत्तरप्रदेश द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /29/ए बी /0162 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 287/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण मे सूर्या मोटर्स के पास रिंग रोड़ में आरोपी मनोज कुमार नट उम्र 59 वर्ष साकिन राधोंपुर थाना बिहटा पटना बिहार द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/04/पी एफ / 3389 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 288/24 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया हैं, दोनों मामलो मे पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों कों जप्त किया गया हैं, उसके साथ ही मामले के आरोपियों कों प्रकरण सदर मे पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक ललन प्रसाद गुप्ता, आरक्षक सुरेश कुमार गुप्ता, अतुल शर्मा शामिल रहे।