थाना पठारी पुलिस द्वारा अवैध शराब ले जाते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
विदिशा - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चौबे जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय श्री मनीष राज जी कुरवाई के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पठारी में अवैध शराब पकडने हेतु एक टीम गठित की गई । टीम द्वारा अवैध रूप से शराब ब्लेकरी करने करने वाले दो आरोपियों 1. महेंद्र उर्फ कल्लू दांगी एवं 2.लालू शर्मा दोनों निवासी नाहे थाना पठारी को गिरफ्तार किया गया ।आरोपियों के कब्जे से 316 क्वार्टर देसी लाल मदिरा शराब एवं एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पठारी पुलिस द्वारा जप्त की गई । जप्तसुदा शराब एवं मोटरसाइकिल की कुल कीमत 61000 रू है। गिरफ्तार सुदा आरोपपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका - प्रधान आरक्षक कृष्णानंद राय, आर. हेमंत लोधी एवं आर. शिवम तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।