सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत का हाथीगांव दौरा dora Aajtak24 News |
पाली - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने हाल ही में हाथीगांव का दौरा किया और यहां की स्थिति का निरीक्षण किया। मंत्री गहलोत ने हाथीगांव में पहुंचकर हाथीमालिकों से मुलाकात की और हाथियों के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली। हाथीमालिक गाँव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान और अन्य पदाधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे। गहलोत ने हाथीमालिकों के साथ संवाद करते हुए उनके सुझावों और समस्याओं को सुना, ताकि हाथियों के संरक्षण और उनके कल्याण के लिए बेहतर कदम उठाए जा सकें। इस दौरान, मंत्री गहलोत ने गणपति पूजन में भी परिवार सहित हिस्सा लिया, जिससे स्थानीय समुदाय के साथ उनकी गहरी जुड़ाव और समर्थन का संदेश गया। उनके इस दौरे से स्थानीय लोगों को खुशी मिली और हाथियों के रख-रखाव को लेकर उनकी चिंताओं का समाधान निकलने की उम्मीद बढ़ी। मंत्री गहलोत के इस पहल से हाथीगांव के विकास और हाथियों के संरक्षण में नई दिशा मिल सकती है।