![]() |
बजरंग अखाड़ा पौआमा द्वारा शेरे दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया gaya Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 48 में बजरंग अखाड़ा पौआमा द्वारा शेरे दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के पहलवान एवं बाहरी जिलों के भी पहलवान काफी संख्या में दंगल खेलने पहुंचे कुश्ती का प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹5000 का इनाम दिया गया छिंदवाड़ा जिले के आसपास के गांव के पहलवान भी दंगल को देखने एवं हिस्सा लेने पौआमा पहुंचे थे पिछले 70 वर्षों से दंगल का आयोजन किया जाता है समिति द्वारा बताया गया कि काफी पुरानी परंपरा के कारण यह दंगल आयोजित किया जाता है एवं इस दंगल को देखने बाहर बाहर से दर्शक पहुंचते हैं इस दंगल में प्रथम पुरस्कार हरदा एवं छिंदवाड़ा दोनों बराबरी में रहे दूसरा पुरस्कार छिंदवाड़ा ₹2100 संजू चौरई को दिया गया बजरंग अखाड़ा समिति में इस दंगल के निर्णायक पिछले कई वर्षों से फक्कड़ उइके द्वारा एवं समस्त समिति सदस्य मनोज उइके , भजनलाल जी सराठे भूतपूर्व सरपंच भाऊराव राउत राजा सक्सेना राजू सोनी सखाराम धुर्वे सुकराम देवेंद्र सराठे अरविंद सराठे नवीन रेसलाल गोविंद सभी समिति सदस्य द्वारा दंगल का आयोजन किया जाता है भारी संख्या में दर्शन पहुंचते हैं एवं कुश्ती का आनंद उठाते हैं।