गुरुकुल में विद्यार्थी तेजस्वी शिविर का समापन samapan Aajtak24 News


गुरुकुल में विद्यार्थी तेजस्वी शिविर का समापन samapan Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा एवं श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में चार दिवसीय विद्यार्थी तेजस्वी शिविर का विधिवत समापन किया गया। विद्यार्थी स्वस्थ रहें , प्रसन्न रहें , परीक्षा में अत्यधिक अंक अर्जित करें , देश भक्ति , मातृभूमि एवं सनातन संस्कृति के महत्व से अवगत हों ; इस निमित्त समय - समय पर ऐसे आयोजन सम्पन्न होते हैं। इस शिविर में गुरुकुल के विद्यार्थियों के आलावा जिले भर में संचालित सैकड़ों बाल संस्कार केंद्रों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। 4 दिन तक सभी विद्यार्थियों ने योग , ध्यान , प्रणायाम के साथ अच्छे संस्कारों के गुणों को आत्मसात किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रतिष्ठित शिक्षक राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित दिनेश भट्ट , हिंदी प्रचारणी के साहित्य सचिव रंजीत सिंह परिहार, अहमदाबाद आश्रम से आई साध्वी तम्मना परवीन ( मुस्लिम ) और विवेकानंद  ज्ञान मंदिर स्कूल उमरानाला के संचालक विशाल चऊत्रे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। शिविर में कई ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।  शिविर में हजारों विद्यार्थियों ने लाभ लिया। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्या प्रिया सिंह , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार ने अपनी - अपनी सेवाएं दी।


                      


 

Post a Comment

Previous Post Next Post